Ranchi: जय सनातन एवं हनुमान मंदिर चुना भट्ठा कोकर में श्री राम जन्मभूमि की पहली वर्षगांठ मनाई गई. भक्तों की भगवान के प्रति आस्था देखते बन रही थी. श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. भव्य भजन कीर्तन का आयोजन हुआ. कलाकार जितेंद्रनाथ जीत, बुबई रॉय, पीटर दा, विष्णु जी, प्रेम भाई व कुणाल दुबे शामिल हुए. गायक उमेश चंद्र जी, अंबुज राय, सुदामा, अनिल तिवारी, स्वेता कुजूर, नैतिक कुमार, मुकेश वर्मा, ज्योतिष वर्मा और सुजाता मजूमदार ने भक्ति के रस से श्रोताओं को आनंदित कर दिया. कार्यक्रम में कैलाश केशरी (विहिप महानगर अध्यक्ष), विश्वरंजन (विहिप महानगर मंत्री, राजेश अग्रवाल (विहिप महानगर सह मंत्री) और योगेश खेड़वाल (विहिप सत्संग प्रमुख) को सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें – लॉस">https://lagatar.in/los-angeles-forest-fire-breaks-out-near-castaic-lake-8-thousand-acres-of-area-engulfed1004205-2/">लॉस
एंजिल्स : कास्टेइक झील के पास जंगल में लगी भीषण आग, 8 हजार एकड़ का इलाका चपेट में हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: श्रीराम जन्मभूमि की पहली वर्षगांठ मनाई गई

Leave a Comment