Search

रांची : चैती छठ पर भगवान सूर्य को दिया पहला अर्घ्य, तालाबों में जुटी भीड़

Ranchi : रांची और आसपास के क्षेत्रों में महापर्व चैती छठ को लेकर गुरुवार की शाम को भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया. शुक्रवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म होगा. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए दोपहार बाद से ही विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सभी ने पहला अर्घ्य दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/r11.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" />

रांची के इन इलाकों में दिया गया अर्घ्य

रांची के नक्षत्र वन तालाब में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे. कमोवेश रांची के अन्य तालाबों और जलाशयों में भी यही दृश्य देखा गया. इस दौरान महिलाएं छठ गीत गा रही थीं. कई महिलाएं और पुरुष दंडवत होकर छठ मइया को अर्घ्य देने के लिए छठ घाट पहुंचे थे. भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं थी. सभी छठ मैया के भक्ति भाव में लीन देखे गये. राजधानी रांची के नामकुम के अलावा रातू, नगड़ी समेत अनेक स्थानों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. गुरुवार को दोपहर बाद विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. इस दौरान व्रतियों ने पानी में उतरकर भगवान सूर्य की आराधना की. इसके बाद अर्घ्य दिया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/r31.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> इसे भी पढ़ें – आपराधिक">https://lagatar.in/formation-of-sipu-from-investigation-of-criminal-case-to-punishment/">आपराधिक

कांड के अनुसंधान से लेकर सजा दिलाने तक के लिए SIPU का गठन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp