Ranchi: शहर के जाने-माने व्यवसाई और समाजसेवी राकेश कुमार महेंद्रु की रविवार को पहली पुण्यतिथि मनायी गयी. इसे लेकर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय और समाजसेवी डॉक्टर महुआ माझी ने किया. शिलान्यास कार्यक्रम रांची के बरियातू स्थित हाउसिंग कॉलोनी में हुआ. इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विनेक्स क्लब के संस्थापक राकेश कुमार महेंद्रु उर्फ बिल्लू बाबू को लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchis-social-worker-and-businessman-rakesh-kumar-mahendru-was-a-sympathizer-of-the-poor-jitendra/">रांची
के समाजसेवी और व्यवसायी राकेश कुमार महेंद्रु गरीबों के हमदर्द थे : जितेंद्र इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग और धार्मिक और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर उपमहापौर और महुआ माझी के अलावा वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह, दुर्गा उरांव, महानगर दुर्गा पूजा समिति के प्रदीप राय बाबू, जिला दुर्गा पूजा समिति के मुनचुन राय और श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष अशोक पुरोहित मौजूद थे. इनके अलावा विनिक्स क्लब के मुख्य संरक्षक संजय मिनोचा, रणधीर चौधरी, कैलाश महतो, संजय महतो, मुकेश चौधरी, उपेंद्र सिन्हा, विनोद चौधरी, मोनू सिंह और विनिक्स क्लब के सभी सदस्य और परिवार के लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-we-have-to-bring-back-the-old-culture-and-principles-of-sanatan-dharma/">केरल
के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, हमें पुरानी संस्कृति और सनातन धर्म के सिद्धांतों को वापस लाना है [wpse_comments_template]
रांची: समाजसेवी राकेश कुमार महेंद्रु की मनायी गयी पहली पुण्यतिथि

Leave a Comment