Ranchi : स्वतंत्रता दिवस पर चैंबर भवन में झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर चैंबर सदस्यों ने देश के अमर शहीद और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. झंडोत्तोलन के बाद चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों व प्रोफेशनल्स को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. एकता और अखंडता बनाये रखते हुए देश के विकास के साथ राज्य के विकास को गति देने का अनुरोध किया. इस अवसर पर चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नवलकिशोर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग, अनिस बुधिया, राहुल साबू, राम बांगड़, सदस्य आनंद जालान, रमेश साहू, किशन अग्रवाल, विकास झाझरिया, राजीव चौधरी, ब्रजेश कुमार, कृष्णा अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, संदीप नागपाल, धीरज ग्रोवर, रमेश कुमार, संजय सिंह, राजीव बग्गा, दिलबहार अली के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – स्वतंत्रता">https://lagatar.in/judco-planted-10000-saplings-on-independence-day/">स्वतंत्रता
दिवस पर जुडको ने किया 10 हजार पौधरोपण [wpse_comments_template]
रांची : चैंबर भवन में झंडोत्तोलन, राज्य के विकास को गति देने का अनुरोध

Leave a Comment