Ranchi: सफल शैक्षणिक सत्र के औपचारिक समापन के लिए सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में ‘फ्लैग ऑफ असेंबली‘ का आयोजन किया गया. विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने एक सफल और समृद्ध सत्र के समापन की घोषणा की. असेंबली की शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसके बाद आज का विचार और एक प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया गया. इस प्रेरक संबोधन ने छात्रों को अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.
इसके बाद सत्र की ‘सर्वश्रेष्ठ कक्षा‘ की घोषणा की गई. यजुर्वेद इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ सदन बनकर उभरा. इस अवसर पर स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों ने वृक्षारोपण अभियान भी चलाया, जिससे उन्होंने इस सफल सत्र के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. यह असेंबली अत्यंत उत्साहजनक रही, जिसने विद्यार्थियों और शिक्षकों में नवीन ऊर्जा और उमंग भर दिया.
इस आयोजन ने उच्च मानदंड स्थापित किए और सभी को आने वाले सत्र की एक नई, सफल यात्रा के लिए प्रेरित किया. प्राचार्या परमजीत कौर ने सभी को एक सफल सत्र के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों को अपने प्रदर्शन पर आत्मविश्लेषण करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में हमें अपनी कमजोरियों को समझकर खुद को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने आगामी परीक्षाओं के लिए सभी को शुभकामनाएं भी दीं.
इसे भी पढ़ें – माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर अधिकारियों के साथ CM योगी ने बैठक की, महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों पर बरसे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3