Ranchi: रांची के चुटिया के शिव मंदिर में राधा चक्र, शोभायात्रा और झूलन कार्यक्रम हुआ. इसमें काफी संख्या में भोक्तागण जुटे. पूजा के बाद मंदिर के पुजारी ने सभी भोक्ताओं को गुड़ का शरबत और कच्चा आम का प्रसाद दिया. चुटिया में विशू पर्व भी मनाया गया. झूलन को लेकर खास कार्यक्रम हुआ. भोक्तागण सज-धज कर अर्ध नारी का रूप लेकर शामिल हुए. इसमें एक खास अनुष्ठान हुआ. इसे राधा चक्र कहा जाता है. इसमें एक सगढ़गाड़ी में भोक्ता को नुकीली कीलों के बीचो-बीच लिटाकर लाया गया. उसे महादेव मुंडा घुमाते हुए शिव मंदिर लाये. इसके बाद सभी भोक्ताओं को एक लकड़ी के खंभे में बारी-बारी से झुलाया गया. भोक्ता श्रद्धालुओं को ऊपर से आस्था के फूल बरसाऐ. मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन हुआ. रात में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम हुआ. झूलन कार्यक्रम में शिव मंडा पूजा समिति की ओर से सुभाष लकड़ा को वीरता सम्मान दिया गया. बता दें कि कुछ दिन पहले कुछ अपराधियों के साथ मुठभेड़ में वे घायल हो गए थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-wished-for-the-health-of-kadiya-munda-who-was-ailing/">पीएम
मोदी ने बीमार चल रहे कड़िया मुंडा का जाना हाल, जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने कहा कि अपनी जान की परवाह किये बगैर सुभाष अपराधियों से भिड़ गए. यह हमारे चुटियावासियों के लिए गर्व की बात है. शिव मंडा पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष राजकुमार महतो, प्रमोद गोप, राधेश्याम केसरी, लालो महतो, कैलाश केसरी और उदय कुमार का प्रमुख योगदान रहा. मनोज गोप, रवि गोप, राम उरांव, मिथिलेश गोप, कौशल चौधरी, प्रतीक चौधरी, नंद किशोर ठाकुर, बद्री विशाल, विक्रम साहू, और रंजीत राम का योगदान रहा. महावीर रजक, धनंजय सिंह, राजेंद्र केसरी, गौतम महतो, राजू गोप, सुमित महतो, नवीन केरकेट्टा, आयुष कुमार, रवि सिंह और भोला केसरी का योगदान रहा. मदन मुंडा, रामदेव लोहरा, शिवम सिंह, अंकित केसरी, पवन नायक, सुरेश मुंडा, तपन महतो और चुन्नू गोप का भी योगदान रहा. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-prime-ministers-museum-said-poor-can-also-become-pm-this-is-a-great-tradition-of-indian-democracy/">पीएम
मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, कहा, देश में गरीब भी बन सकता है पीएम, यह भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा है [wpse_comments_template]
रांची: महादेव मंडा में श्रद्धालुओं पर बरसे आस्था के फूल

Leave a Comment