Ranchi : रांची में बाल संरक्षण इकाई में खाद्य सामग्री समेत अन्य सामानों की आपूर्ति होगी. समाज कल्याण विभाग ने केंद्र प्रायोजित मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएं योजना के तहत संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बालगृह और संप्रक्षण गृह के रख-रखाव के लिए टेंडर जारी किया है. इस टेंडर के माध्यम से खाद्य सामग्री, वस्त्र, बेडिंग, खेलकूद सामग्री, स्टेशनरी और कार्यालय उपयोग की आवश्यक सामग्रियों की खरीद की जायेगी.
25 अप्रैल को खुलेगा टेंडर, इच्छुक निविदादाताओं से मांगे गये आवेदन
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रांची के कार्यालय में 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे तक निविदा जमा की जा सकती है. इसी दिन दोपहर तीन बजे जिला स्तरीय क्रय समिति के समक्ष निविदा खोली जायेगी. इच्छुक निविदादाता मुहरबंद लिफाफे में अपनी निविदा जमा कर सकते हैं.
जानें कौन कर सकता आवेदन और क्या है नियम व शर्तें
- - निविदादाताओं को तकनीकी एवं वित्तीय निविदा अलग-अलग लिफाफे में जमा करनी होगी.
- - सफल निविदादाताओं को उचित जमानत राशि जमा करनी होगी, जिसकी राशि सामग्री के प्रकार के अनुसार तय की गयी है.
- - निविदा के साथ आयकर रिटर्न, जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र और अन्य कानूनी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होगा.
- - निविदादाताओं को यह प्रमाणित करना होगा कि उनका नाम किसी भी विभाग की ब्लैकलिस्ट में दर्ज नहीं है और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है.
- - निविदा के दौरान सामग्री का नमूना प्रस्तुत करना आवश्यक होगा, बिना नमूना प्रस्तुत किए निविदा पर विचार नहीं किया जायेगा.
- - सशर्त निविदाएं स्वीकार नहीं की जायेंगी, क्रय समिति को निविदा को आंशिक या पूर्ण रूप से अस्वीकार करने का अधिकार होगा.
- - चयनित आपूर्तिकर्ताओं को समय सीमा के भीतर सामग्री की आपूर्ति करनी होगी, अन्यथा कार्यादेश निरस्त किया जा सकता है.
समय पर करें आवेदन : जिला प्रशासन
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इच्छुक निविदादाताओं को सभी नियमों और शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा. किसी भी तरह की त्रुटि या अधूरी निविदा स्वीकार नहीं की जायेगी. अधिकारियों ने कहा है कि समयसीमा समाप्त होने के बाद कोई भी निविदा स्वीकार नहीं की जायेगी.
निविदा में शामिल सामग्रियों की सूची
इस टेंडर में कई आवश्यक वस्तुएं शामिल की गयी हैं, जिनकी आपूर्ति की जानी है. इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं :
- - खाद्य सामग्री : चावल, आटा, दालें, तेल, घी, मसाले, सूखे मेवे, नमक, चीनी, गुड़ आदि.
- - अखाद्य सामग्री : वस्त्र, बेडिंग, कंबल, तकिए, चादरें आदि.
- - खेलकूद सामग्री : फुटबॉल, क्रिकेट सेट, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन आदि.
- - स्टेशनरी व ऑफिस उपयोग की सामग्री : फाइल, पेन, रजिस्टर, प्रिंटर पेपर, कंप्यूटर एक्सेसरीज आदि.
Leave a Comment