Search

रांची : लैंड स्कैम से जुड़े दस्तावेजों की होगी फॉरेन्सिक जांच, कोर्ट को सौंपे गए शहर अंचल के पेपर

Ranchi : लैंड स्कैम से जुड़े दस्तावेज रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट में जमा कर दिया गया है. शहर अंचल के कर्मचारियों ने जो दस्तावेज कोर्ट में जमा किए हैं, वह फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजे जा सकते हैं. जो दस्तावेज कोर्ट में जमा किए गए हैं, उसपर जगदीश राय और सरस्वती देवी का नाम दर्ज है. पूर्व में ED ने कोर्ट से यह आग्रह किया था कि लैंड स्कैम केस से जुड़े कुछ पेपर की फॉरेन्सिक जांच जरुरी है. जिसके बाद कोर्ट ने शहर अंचल के अधिकारियों को दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया था. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-people-raise-slogans-jai-ganga-maiya-jai-narmada-maiya-it-is-a-matter-of-shame-a-matter-of-drowning-aziz-qureshi/">कांग्रेस

के लोग जय गंगा मैया… जय नर्मदा मैया… नारा लगाते हैं, यह शर्म की बात, डूब मरने की बात : अजीज कुरैशी

फर्जी दस्तावेज के सहारे करोड़ों की जमीन खरीद हुई थी

बता दें कि रांची के अलग-अलग इलाकों में फर्जी दस्तावेज के सहारे करोड़ों रुपए की जमीन की खरीद-बिक्री हुई है. इस केस की जांच ED कर रही है और अब तक की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसमें बड़े व्यवसायी और सरकारी अफसरों की भी मिलीभगत है. साथ ही इसमें करोड़ों रुपये की लेनदेन की बात भी सामने आई है. ED ने इस केस से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और शहर के बड़े व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, कोलकाता के व्यवसाय अमित अग्रवाल भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - नीतीश">https://lagatar.in/nitish-cabinet-meeting-25-proposals-approved-including-release-of-35-60-crores-for-teacher-recruitment-exam/">नीतीश

कैबिनेट की बैठक : शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 35.60 करोड़ जारी समेत 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp