Ranchi : रांची डीसी वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को लेकर बैठक की. कार्यक्रम के सफल और सुचारू रूप से आयोजन के लिए कोषांगों का गठन कर पदाधिकारी व सहयोगी पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें –अडानी ग्रुप बैकफुट पर, तेलंगाना सरकार ने 100 करोड़ ठुकराये, आंध्र सरकार कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा करेगी…
सारी व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित हो
डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सारी तैयारी सुनिश्चित रूप से करा लें, जिसमें चेक लिस्ट के अनुसार कार्य, पार्किंग व्यवस्था, एयरपोर्ट अरेंजमेंट के तहत इस समारोह में आने वाले अतिथिगण, विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल होंगे. उनके लिए सारी व्यवस्था जैसे- खान-पान, वाहन टैगिंग, गाड़ी में साइनेज, उनके आगमन व प्रस्थान का समय, रुट टैगिंग, प्रोटोकॉल ऑफिसर की तैनाती, जहां अतिथि रूक रहे हैं, वहां हेल्प डेस्क, कंट्रोल रूम, डायस प्लान, मिनट टू मिनट कार्यक्रम का, ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था, समय से सुनिश्चित करने को कहा गया.
सभी संबंधित अधिकारी, पदाधिकारी टीम समन्वय के साथ दिए गए कार्य करें
डीसी ने विशेष रूप से कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की व्यापकता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी व पदाधिकारी टीम समन्वय के साथ दिए गए कार्य करें, ताकि यह शपथ ग्रहण समारोह अच्छे से संपन्न हो जाए.
इसे भी पढ़ें –IPL 2025 ऑक्शन : क्रिकेट जगत के ये 5 बड़े नाम रह गए अनसोल्ड
Leave a Reply