पहाड़ से सफाये के बाद बचे हुए नक्सलियों के खात्मे के लिए चलाया जायेगा अभियान- डीआईजी राजकुमार लकड़ा
क्या था मामला
लोहरदगा के किस्को थाना क्षेत्र बरनाग गांव का ये मामला है. वहां के पप्पू तुरी ने अपनी ही चार साल की बच्ची को कमरे में जला दिया. दरअसल पप्पू को पत्नी पर किसी अन्य से अवैध संबंध का शक था. इसे लेकर पत्नी के साथ अक्सर उसका विवाद चलता था. 8 अक्टूबर को पति-पत्नी के बीच विवाद ज्यादा बढ़ा गया. पप्पू ने पत्नी को मारने के लिए चाकू उठाया, तो वो घर से भाग गयी. लेकिन उसने कमरे में ही चार साल की बच्ची को छोड़ दिया. सनकी पप्पू इनके गुस्से में था कि पत्नी से बदला लेने के लिए उसने अपनी बच्ची को कमरे को बंद कर आग लगा दी. आग की लपटों को देख आसपास के लोग इक्ट्ठा हुए और बुरी तरह से झुलस चुकी बच्ची को बाहर निकाला. लोग बच्ची को लोहरदगा सदर अस्पताल ले गये, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.रिम्स के बर्न वार्ड में चल रहा था इलाज
बच्ची को रिम्स के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया था. सर्जरी विभाग के डॉ विनय प्रताप बच्ची का इलाज कर रहे थे. लेकिन बच्ची बुरी से झुलसी हुई थी और इलाज के क्रम में मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया.खबर लिखे जाने तक बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें - अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumar-applied-for-bail-from-the-high-court-filed-bail-petition/">अधिवक्ताराजीव कुमार ने हाईकोर्ट से लगायी जमानत की गुहार, दायर की बेल पिटीशन [wpse_comments_template]

Leave a Comment