Ranchi: महादेव मंडा के प्रांगण में गुरुवार को भव्य तोरण द्वार का शिलान्यास हुआ. इसका आयोजन नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति और शिव मंडा पूजा समिति चुटिया ने किया. इस कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह शामिल हुए. शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने की. वहीं मंच का संचालन संगठन महामंत्री बद्री विशाल ने किया. समिति के उपाध्यक्ष मनीष केसरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इसे भी पढ़ें– मोदी">https://lagatar.in/subramanian-swamy-lashed-out-at-modi-government-over-ram-setu-said-not-a-single-affidavit-in-8-years/">मोदी
सरकार पर रामसेतु को लेकर बरसे सुब्रमण्यन स्वामी, कहा, 8 साल में एक भी हलफनामा नहीं, SC ने जवाब तलब किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खिजरी विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, रांची विधानसभा के प्रतिनिधि रवि सिंह, रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के संयोजक मुनचुन राय, समिति के संरक्षक राधेश्याम केसरी, विजय साहू, मदन केसरी, लालो महतो, छत्रधारी महतो, मनपूरन नायक, संजय प्रसाद, अरविंद कुमार, रवि गोप, रविंद्र प्रसाद, मनोज गोप, महामंत्री प्रमोद गोप, जनार्दन साह, कृष्णा शर्मा, रेखा महतो, रेखा केसरी, ललिता ओझा, मंजू चौधरी, ममता, दिव्या, मिथिलेश गोप, धनंजय सिंह, रंजीत राम, धनंजय ठाकुर, महावीर रजक, तपन महतो, सुमित महतो, रितेश गोप, चुन्नू गोप और गुल्लू गोप समेत सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें– हीमोफीलिया">https://lagatar.in/who-is-responsible-for-the-death-of-the-patient-in-the-absence-of-the-haemophilia-factor/">हीमोफीलिया
फैक्टर के अभाव में मरीज की मौत का जिम्मेदार कौन ? [wpse_comments_template]
रांची: महादेव मंडा में तोरण द्वार शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

Leave a Comment