रांची : साढ़े चार किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

चारों अलग-अलग इलाके में करते थे गांजा सप्लाई Ranchi : गांजा तस्करी से जुड़े चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. चारों को पंडरा ओपी क्षेत्र के आईटीआई के पास से गिरफ्तारी किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में प्रिंस कुमार सिंह, अजीत कुमार साहु, दामोदर साहु और संजय साहु शामिल हैं. सभी अलग-अलग इलाके में गांजा सप्लाई और बिक्री का काम करते थे. इनकी निशानदेही पर साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमत सिंह गांजा सप्लाई करता था. अन्य तीन अपनी गुमटी में इसे बेचा करते थे. प्रिंस सिंह का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. रांची के डोरंडा, कोतवाली और सुखदेवनगर थाना में उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. रांची पुलिस ने आज रविवार को इस बात का खुलासा किया.
Leave a Comment