Ranchi: ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग भंडाफोड़ हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह के पांच से अधिक लोग के पकड़े जाने की खबर है. बताया जा रहा हैं कि इस गिरोह के सदस्य तीन से चार आईपीएस, डीएसपी और दरोगा स्तर के लोगों से संपर्क में थे. इसके अलावा प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी से यह गिरोह संपर्क में था.
सूत्रों ने यह भी बताया कि दो ऐसे पुलिस अधिकारी थे, जो धनबाद में पोस्टिंग पाने के लिए इस गिरोह से संपर्क में थे. खबर है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने के नाम पर अधिकारियों को झांसा देने का काम कर रहा है. जिसके बाद यह छापेमारी शुरू की गई. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें –पूर्व सीएम रघुवर दास से मिले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन
[wpse_comments_template]