बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी में भी बढ़त
आरोपी ने फोन कर बुलाया
जानकारी के अनुसार आरोपी व पीड़िता एक ही गांव के रहने वाले हैं. पीड़िता से पूर्व परिचित होने का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे फोन कर बुलाया. आरोपी प्रदीप सिंह लापुंग के परसा गांव का रहने वाला है. यहां रहकर गाड़ी चलाता है. वहीं दूसरा आरोपी नीलू लोहरा पीड़िता के गांव का है. दोनों आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म कर किसी को नहीं बताने की धमकी दिया. पीड़िता किसी तरह भागकर घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/human-rights-commissions-inquiry-committee-constituted-under-the-chairmanship-of-rajiv-jain-to-investigate-the-post-poll-violence-in-west-bengal/93417/">पश्चिमबंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच के लिए राजीव जैन की अध्यक्षता में मानवाधिकार आयोग की जांच कमेटी गठित
मामला दबाने की कोशिश की गई
बताया जा रहा है कि घटना 19 जून देर शाम की है. घटना के बाद गांव में मामला सामने आने के बाद इसे पहले गांव में ही सुलझाने की कोशिश की गयी. पीड़िता के परिजनों पर दबाब बनाकर मामले को किसी तरह रफा दफा करने की भरपूर प्रयास किया, लेकिन पीड़िता के परिजन नहीं माने और सोमवार 21 जून शाम में थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है. मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल कराएगा जाएगा. सम्भवतः आज सीडब्ल्यूसी के समक्ष पीड़िता को प्रस्तुत किया जाएगा. उसके बाद कोर्ट में मामले में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें -गोपालगंज">https://lagatar.in/gopalganj-the-bride-and-groom-ate-poison-in-the-honeymoon-hospitalized-situation-critical/93416/">गोपालगंज: सुहागरात में दुल्हा-दूल्हन ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती, स्थिति गंभीर [wpse_comments_template]