Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम (जेबीवीएनएल) में होने वाली बहाली में पहले से काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मियों प्राथमिकता देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-18 में अनुबंध व दैनिक वेतनभोगियों के लिए अनुभव के आधार पर छूट व उम्र सीमा में प्राथमिकता तय की गई थी, जिसे आने वाली बहाली में भी लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि करीब 10-15 वर्षों से लगातार जो कर्मी ऊर्जा निगम की सेवा कर रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता मिलनी ही चाहिए.
अजय राय ने निगम संचरण के एमडी, वित्त एवं परियोजना के निदेशक केके वर्मा व ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक सुनील दत्त खाखा से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए पिछले तीन अक्टूबर को श्रमिक संघ के साथ हुए समझौते की भी याद दिलाई. ताकि मानव दिवस कर्मियों को न्याय मिल सके.
यह भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-kolebira-mla-naman-viksal-kongadis-eye-operation-successful-in-rims/">सिमडेगा
: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी की आंख का रिम्स में सफल ऑपरेशन
Leave a Comment