Ranchi : रांची के सांसद सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने छठ पूजा की तैयारी को लेकर शनिवार को बड़ा तालाब का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब का पानी इस लायक भी नहीं है कि श्रद्धालु इसमें छठ कर सकें. तालाब के किनारे फैले कूड़े-कचरे व गंदगी की वजह से संक्रमण फैलने का भी खतरा है. इस स्थिति के लिए राज्य सरकार व रांची नगर निगम दोनों जिम्मेदार हैं. छठ महापर्व नजदीक है और राज्य सरकार व नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि तालाब की साफ-सफाई के लिए मैंने चार माह पहले कोल इंडिया से 8 करोड़ की डोजियर मशीन दिलाने का प्रयास किया था. नगर निगम को इस पर पहल करने को कहा था, लेकिन अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण अब तक न तो मशीन आई, न ही तालाब साफ हो सका. अब छठ व्रती इसी गंदे पानी में छठ करेंगे. उन्होंने कहा कि तालाब का पानी हरा हो चुका है और इससे दुर्गंध आ रही है. छठ वर्ती इस पानी में कैसे पूजा करेंगे, यह सोचने की बात है. मौके पर चुन्नू मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋषभ, राहुल सिन्हा चंकी, लंकेश सिंह, राजीव सिंह, शक्ति रामायण सिंह, संजय जायसवाल, बबलू सोनी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : लायंस क्लब ग्लोबल ने सदर अस्पताल में 1000 लोगों को भोजन कराया
Leave a Reply