Search

रांची : ब्रंच इटालीनो के आउटलेट का भव्य शुभारंभ, अब ले सकेंगे स्वादिष्ट केक, पेस्ट्रीज, बर्गर, सैंडविच का मजा

Ranchi : लालपुर थाना के समीप गुरुवार को ब्रंच इटालीनो के आउटलेट का भव्य शुभारंभ किया गया. ब्रंच अपने स्वादिष्ट केक के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. झारखंड, बिहार और बंगाल में 81 आउटलेट के द्वारा ब्रंच अपनी स्वादिष्ट केक,पेस्ट्रीज कुकिंज, ब्रेड, पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच, पेटीज द्वारा बेहतरीन स्वाद लोगों तक पहुंचा रहा है. आउटलेट के ऑनर चंदन प्रकाश ने बताया कि हमारे यहां सारे प्रोडक्ट सौ प्रतिशत प्योर वेज हैं. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-distribution-of-self-care-kits-among-children-in-kashidih-nehru-basti-on-world-health-day/">जमशेदपुर:

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर काशीडीह नेहरू बस्ती में बच्चों के बीच सेल्फ केयर किट का वितरण हम ग्राहकों की डिमांड के अनुसार सेलिब्रेशन केक, बर्थडे केक, कस्टमाइज केक, फोटो केक भी बनाते हैं.एक ही छत के नीचे ग्राहकों को केक,पेस्ट्रीज, पिज्जा, बर्गर सहित अनेक वैरायटी उचित मूल्य पर उपलब्ध होगी. साथ ही निश्चित दूरी तक ग्राहकों को फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा प्रदान की जाएगी. उद्घाटन समारोह में योगेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद चांद, अरुण कुमार सिंह, रवि श्रेयान प्रकाश, विवेक कुमार,सुधीर सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp