Search

रांची : नामकुम में पेड़ से लटका मिला युवक का अर्धनग्न शव

Ranchi :  जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के लदनापीढ़ी स्कूल के पास नदी किनारे शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. शव अर्धनग्न अवस्था में था. शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सुबह में युवक का शव पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही नामकुम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि मृतक के बारे में जानकारी मिल सके. युवक ने आत्महत्या की है या फिर हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल पायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp