Search

रांची: कांके PDS डीलर की करतूत, मार्च माह का आवंटन नहीं, फिर भी कागज पर 134 लाभुकों को बांटा अनाज

Vinit Upadhyay Ranchi: रांची के कांके प्रखंड के पिठोरिया इलाके के पीडीएस डीलर अनिल केसरी ने बिना आवंटन के ही अनाज का वितरण कर दिया. दरअसल जिले के सभी राशन डीलरों को मार्च महीने का PMGKY के राशन का वितरण करना है. लेकिन पिठोरिया के डीलर अनिल केसरी ने मार्च माह के अनाज का आवंटन हुए बिना सिर्फ कागजों में ही लाभुकों को अनाज बांट दिया है. जिसके बाद कई लाभुकों ने इस बात की शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को की है. इसे भी पढ़ें – TPC">https://lagatar.in/tpcs-zonal-commander-bhikhan-ganjhu-disclosed-sainik-reddy-adhunik-and-sudesh-kedia-give-levy-to-organization/">TPC

के जोनल कमांडर भीखन गंझू का खुलासा- सैनिक, रेड्डी, आधुनिक और सुदेश केडिया देते हैं संगठन को लेवी

डीलर का मनमानी से सैकड़ों लाभुक हुए अनाज से वंचित

राजधानी से सटे इलाके में पीडीएस डीलर की इस तरह की मनमानी से सैकड़ों लाभुकों को अनाज उपलब्ध होने से वंचित होना पड़ा है. रांची जिला सप्लाई ऑफिसर अल्बर्ट बिलुंग की जानकारी में यह मामला आने के बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रांची डीएसओ ने बताया कि कांके प्रखंड के पिठोरिया क्षेत्र के डीलर अनिल कुमार केसरी के बारे में शिकायत आयी थी, कि उन्हें मार्च महीने में अब तक PMGKY के राशन का आवंटन नहीं किया गया. उसके बावजूद उन्होंने कार्डधारियों का अंगूठा लगवाकर यह दर्शाया कि उन्होंने राशन का वितरण किया है, जो सरासर गलत है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/jh-gov-1.jpg"

alt="रांची: कांके PDS डीलर की करतूत, मार्च माह का आवंटन नहीं, फिर भी कागज पर 134 लाभुकों को बांटा अनाज" width="600" height="400" /> पीडीएस डीलर अनिल कुमार के द्वारा करीब 134 कार्ड धारियों का अंगूठा लगाकर 25 क्विंटल से ज्यादा अनाज का गबन करने की कोशिश की गयी है. जिन कार्ड धारियों का अंगूठा लगाकर यह प्रदर्शित किया जा रहा है कि उन्हें राशन मिल चुका है, उसमें AAY, PH और GREEN कार्ड धारी लाभुक शामिल हैं. लाभुकों के बीच सिर्फ अनाज ही नहीं, बल्कि नमक का भी वितरण दिखाया गया है. रांची में पीडीएस डीलरों की मनमानी इतनी बढ़ी हुई है, तो दूसरे जिलों और सुदूरवर्ती इलाकों में अनाज वितरण का क्या हाल होगा, यह अंदाजा लगाया जा सकता है. [wpdiscuz-feedback id="sxti58u5ms" question="Please leave a feedback on this" opened="1"]इसे भी पढ़ें -सदन">https://lagatar.in/amba-prasad-became-emotional-again-in-the-house-said-i-want-justice-this-is-the-murder-of-democracy/">सदन

में फिर भावुक हुई अंबा प्रसाद, कहा- मुझे न्याय चाहिए, यह लोकतंत्र की हत्या है[/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp