में बारिश का कहर , भूतनाथ नाले में कई गाड़ियां बही, शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशनल पर भूस्खलन, यातायात बाधित
दो हत्या की घटना को दिया था अंजाम
मृतक युवक ने महज 17 की उम्र में अपने बचपन के दोस्त अंकुश शर्मा की बिरला मैदान में हत्या की थी. उसकी हत्या पत्थर से कूचकर बेरहमी से की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने उसे पकड़ कर रिमांड होम भेजा था. जहां एक साल रहने के बाद उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा गया था. जेल से निकलने के बाद उसने दोबारा अपने ही दोस्त अविनाश कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. वह कुछ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था. टकला का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-posted-on-x-bjp-government-is-anti-dalit/">राहुलगांधी ने एक्स पर पोस्ट किया… भाजपा सरकार दलित विरोधी है…
Leave a Comment