Ranchi: रांची के धुर्वा सेक्टर 3 में एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. इसका आयोजन द हंस फाउंडेशन ने किया. इसमें संस्था के सभी सदस्यों ने भाग लिया. इस अवसर पर संस्था के रीजनल मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर और चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मारकर मैच को आरंभ किया. टीम 1 येलो जर्सी और टीम 2 ब्लू जर्सी के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें येलो जर्सी टीम विजेता और ब्लू जर्सी टीम को उपविजेता घोषित किया गया. इसे भी पढ़ें- शिक्षा">https://lagatar.in/garhwa-jip-member-wrote-a-letter-to-ddc/">शिक्षा
भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में वहीं रेफरी एवं लाइनमैन के रूप में देवेंद्र, विश्वनाथ और विकास ने योगदान दिया. रीजनल मैनेजर व डॉक्टर ने विजेता टीम को और कार्यक्रम प्रबंधक रामराज सिंह व डॉक्टर रमेश ने उप विजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक अनिल सिंह एवं कार्यक्रम समन्वयक आनंद शंकर सुभाशीष चक्रवती, कल्याणी, रूपा और एंथोनी गोम्स ने फुटबॉल मैच के आयोजन में सहयोग दिया. इनके अलावा इस दौरान डॉक्टर अनिरुद्ध, डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर रोहन, डॉक्टर अभिनंदा, सुशील, विवेकानंद झा और अभिषेक के साथ-साथ सभी चिकित्सकों ने मैच का लुत्फ उठाया. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/ranchi-nari-shakti-giggles-after-draupadi-murmu-becomes-president/">भाजपा
ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है? [wpse_comments_template]
रांची: हंस फाउंडेशन ने किया फुटबॉल मैच का आयोजन, येलो जर्सी बनी विजेता

Leave a Comment