Search

रांची: श्री श्याम मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

Ranchi: श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 145वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ. जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो गुरुदेव की नाही के गायन व बजरंग बली की जय जयकारों से मंदिर गूंज उठा. रंजन अग्रवाल व आशा अग्रवाल ने बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्जवलित की. यजमान ने केसरिया पेड़ा, गुड़ चना, फल का भोग बालाजी महाराज को अर्पित किया. श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा करके पाठ वाचकों का वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ किया. श्री गणेश वंदना किया औऱ श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया. सुंदरकांड का संगीतमय पाठ उपस्थित श्रद्धालुओ से करवाया गया. सभी भक्त राम भक्त हनुमान की आराधना में लीन हुए. पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया. श्री सुंदरकांड के पाठ के उपरांत पुनः श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया औऱ महाआरती दिखाए गए. सभी भक्त के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पुष्पा देवी पोद्दार, श्रवण ढानढनिया, मुकेश मित्तल, रंजन अग्रवाल, आशा अग्रवाल और राजेश जयसवाल ने प्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवन ढानढनिया समेत बड़ी संख्या में श्रद्दालु उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – लोकसभा">https://lagatar.in/on-pm-modis-maha-kumbh-speech-in-lok-sabha-rahul-gandhi-said-he-did-not-even-pay-tribute-to-those-who-lost-their-lives-there/">लोकसभा

में पीएम मोदी की महाकुंभ स्पीच पर राहुल गांधी ने कहा, वहां जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp