Search

रांची: हनुमान वाटिका होगा स्थानांतरित, बनेगा भव्य मंदिर

Ranchi: राजभवन स्थित रातू रोड एलिवेटेड कोरिडोर परियोजना को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. कोरिडोर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए मंदिर समिति और निर्माण एजेंसी के बीच सफल समन्वय स्थापित किया गया है. इस समझौते के तहत, हनुमान वाटिका मंदिर को स्थानांतरित कर एक नया और भव्य मंदिर बनाया जा रहा है, ताकि रैंप निर्माण कार्य बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सके. मंदिर समिति के सदस्य दिलीप कुमार ठाकुर ने जानकारी दी कि परियोजना से जुड़ी निर्माण एजेंसी के साथ विस्तृत चर्चा के बाद सभी आवश्यक पहलुओं पर सहमति बनी है. इसके अनुसार, मौजूदा मंदिर को हटाकर वेजिटेबल मार्केट के समीप एक नए स्थल पर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. नया हनुमान मंदिर आठ मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा होगा, जिसका मुख्य द्वार पूरब दिशा की ओर रहेगा. मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए एक भव्य गुंबद भी लगाया जाएगा. निर्माण एजेंसी का कहना है कि मंदिर स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होते ही रैम्प के चौड़ीकरण सहित अन्य कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. इसे भी पढ़ें -सिरमटोली">https://lagatar.in/sirmatoli-flyover-issue-tribal-organizations-protest-jharkhand-bandh-on-june-4/">सिरमटोली

फ्लाईओवर मुद्दा: विरोध में आदिवासी संगठनों का 4 जून को झारखंड बंद
Follow us on WhatsApp