Search

रांची : असहाय बच्चों में बांटी गयी खुशियां, 350 बच्चों के साथ क्रिसमस गैदरिंग

Ranchi: क्रिसमस खुशी मनाने के साथ ही खुशियां बांटने का भी पर्व है. इसी उद्देश्य के साथ रांची के कुछ गैर-सरकारी संगठनों और संस्थानों ने गरीब, अनाथ और असाहय बच्चों के साथ क्रिसमस गैदरिंग की. सोमवार को वाईएमसीए स्कूल, धूर्वा में मुख्य रुप से ‘प्रयास हमारा’ सामाजिक संगठन और रांची महाधर्मप्रांत ने लगभग 350 बच्चों के बीच खुशियां बांटी. कार्यक्रम का आयोजन खासकर समाज के विशेष बच्चों को समर्पित था. इसमें अनाथ, दिव्यांग, ब्लाइंड और आर्थिक रुप से कमजोर 350 बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआईजी बीके टोप्पो थे. कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय के लोग बतौर अतिथि उपस्थित थे. इस अवसर पर बच्चों ने क्रिसमस से जुड़े कई रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसके साथ ही सभी के बीच कंबल और कुछ उपहार बांटे गए. इसे भी पढ़ें-विधानसभा">https://lagatar.in/supplementary-budget-of-2926-crores-passed-in-the-assembly-the-government-has-spent-46-of-the-original-budget/">विधानसभा

में 2926 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, मूल बजट की 46% राशि खर्च कर चुकी है सरकार

जयंती मनाया जाना खुद में खास – बिशप थेयोदोर

कार्यक्रम की शुरुआत रांची महाधर्मप्रांत के सहायक बिशप थेयोदोर मस्करेहास ने एक छोटी प्रार्थना के साथ की. संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि 2000 वर्ष पहले एक बच्चे ने जन्म लिया और आजतक पूरे विश्व में उसका जन्मदिन मनाया जाता है. तो जरुर ही उस बच्चे में कोई विशेषता या खासियत होगी. हमें उनकी तरह ही दूसरों के जीवन में प्रेम और खुशियां बांटने का संदेश दिया. आगे बिशप ने क्रिसमस का मूल संदेश देते हुए कहा कि हमें गरीबों और असहायों की मदद करने को कहा. इसे भी पढ़ें-बर्मामाइंस">https://lagatar.in/jusco-forgot-to-scratch-and-repair-the-road-going-from-burmines-to-the-station/">बर्मामाइंस

से स्टेशन जाने वाली सड़क काे खुरच कर मरम्‍मत करना भूल गई जुस्‍को

प्रेम के साथ रहने का दिया संदेश 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआईजी बीके टोप्पो ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने सभी को पढ़ाई पर ध्यान देने और मेहनत करने पर जोर दिया. इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी क्रिसमस के अर्थ को समझाया और कहा कि यह त्योहार प्रेम और भाईचारे का पर्व है. हमें रंग-रुप, धर्म-जाति से ऊपर उठकर सभी से प्रेंम करना है. इसे भी पढ़ें-गडकरी">https://lagatar.in/gadkari-said-make-yogi-win-we-will-give-roads-like-america/">गडकरी

बोले – योगी को जिताएं, हम देंगे अमेरिका जैसी सड़कें

नृत्य, गीत और नाटक के साथ बच्चों ने मनायी गैदरिंग 

कार्यक्रम में दिन खुशी का आया..., मेरा राजा है महान..., पंजाबी भाषा में ईसा मसीह का जन्म गीत, बैथलहम का राजा..., जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. कई बच्चों ने क्रिसमस से जुड़े विभिन्न कैरोल से सबका मन मोह लिया. वहीं यीशु का प्यार बांटने और उसके जन्म की कहानी को नाटय के रुप में भी प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम में कोइच्छा एकता, याहवा सालोम, ब्रम्बे बच्चों, डॉल ग्रुप और अन्य ग्रुप ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. रांची महाधर्मप्रांत ने बच्चों को उपहार के रूप में कंबल दिये. इसे भी पढ़ें-स्थापना">https://lagatar.in/it-is-difficult-to-say-whether-we-will-be-able-to-celebrate-the-foundation-day-in-the-new-campus-vice-chancellor-npu/">स्थापना

दिवस नये परिसर में मना पायेंगे या नहीं यह कहना मुश्किल है : कुलपति

ये रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में मुख्य रुप से विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि के रूप में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद, महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, रातू सिंह, राजकुमार नागवंसी, पास्टर माइकल कच्छप, राकेश पॉल, पवन चौधरी, धर्मु नायक और मनोज नायक उपस्तिथ थे.कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य संयोजक प्रयास हमारा के सजित टोप्पो, जेसीवाईए के महासचिव विकास तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष अल्बिन लकड़ा, केंद्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, गुड न्यूज सेंटर, हरमू फुटबॉल अकादमी और एक्स सीएपीएफ ट्राइबल वेलफेयर एसोसिएशन सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp