में 2926 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, मूल बजट की 46% राशि खर्च कर चुकी है सरकार
जयंती मनाया जाना खुद में खास – बिशप थेयोदोर
कार्यक्रम की शुरुआत रांची महाधर्मप्रांत के सहायक बिशप थेयोदोर मस्करेहास ने एक छोटी प्रार्थना के साथ की. संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि 2000 वर्ष पहले एक बच्चे ने जन्म लिया और आजतक पूरे विश्व में उसका जन्मदिन मनाया जाता है. तो जरुर ही उस बच्चे में कोई विशेषता या खासियत होगी. हमें उनकी तरह ही दूसरों के जीवन में प्रेम और खुशियां बांटने का संदेश दिया. आगे बिशप ने क्रिसमस का मूल संदेश देते हुए कहा कि हमें गरीबों और असहायों की मदद करने को कहा. इसे भी पढ़ें-बर्मामाइंस">https://lagatar.in/jusco-forgot-to-scratch-and-repair-the-road-going-from-burmines-to-the-station/">बर्मामाइंससे स्टेशन जाने वाली सड़क काे खुरच कर मरम्मत करना भूल गई जुस्को
प्रेम के साथ रहने का दिया संदेश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआईजी बीके टोप्पो ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने सभी को पढ़ाई पर ध्यान देने और मेहनत करने पर जोर दिया. इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी क्रिसमस के अर्थ को समझाया और कहा कि यह त्योहार प्रेम और भाईचारे का पर्व है. हमें रंग-रुप, धर्म-जाति से ऊपर उठकर सभी से प्रेंम करना है. इसे भी पढ़ें-गडकरी">https://lagatar.in/gadkari-said-make-yogi-win-we-will-give-roads-like-america/">गडकरीबोले – योगी को जिताएं, हम देंगे अमेरिका जैसी सड़कें
नृत्य, गीत और नाटक के साथ बच्चों ने मनायी गैदरिंग
कार्यक्रम में दिन खुशी का आया..., मेरा राजा है महान..., पंजाबी भाषा में ईसा मसीह का जन्म गीत, बैथलहम का राजा..., जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. कई बच्चों ने क्रिसमस से जुड़े विभिन्न कैरोल से सबका मन मोह लिया. वहीं यीशु का प्यार बांटने और उसके जन्म की कहानी को नाटय के रुप में भी प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम में कोइच्छा एकता, याहवा सालोम, ब्रम्बे बच्चों, डॉल ग्रुप और अन्य ग्रुप ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. रांची महाधर्मप्रांत ने बच्चों को उपहार के रूप में कंबल दिये. इसे भी पढ़ें-स्थापना">https://lagatar.in/it-is-difficult-to-say-whether-we-will-be-able-to-celebrate-the-foundation-day-in-the-new-campus-vice-chancellor-npu/">स्थापनादिवस नये परिसर में मना पायेंगे या नहीं यह कहना मुश्किल है : कुलपति
Leave a Comment