Search

रांचीः नगड़ी के एवेन्यू रिसॉर्ट में हर्ष फायरिंग, बजरंज महतो समेत चार हिरासत में

breaking news lagatar

Ranchi: राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित एवेन्यू रिसॉर्ट में मंगलवार की रात हर्ष फायरिंग (उत्सव में फायरिंग) की घटना हुई है. इस दौरान मारपीट होने की भी सूचना है. नगड़ी थाना पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की तालाश की जा रही है.

 

पुलिस के मुताबिक एवेन्यू रिसॉर्ट में हर्ष फायरिंग व मारपीट करने के मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें बजरंग महतो समेत चार लोग शामिल है. बजरंग महतो नगड़ी इलाके का चर्चित व्यक्ति हैं और वह व उनका परिवार राजनीतिक रुप से सक्रिय भी है.

 

जानकारी के मुताबिक नगड़ी स्थित एवेन्यू रिसॉर्ट में कुछ लोग देर रात तक पार्टी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि पार्टी में मौजूद कुछ युवक अत्यधिक उत्साह में आ गए और उन्होंने अपनी पिस्तौल निकालकर हवा में फायरिंग कर दी. इस अचानक हुई गोलीबारी से रिसॉर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. गोलीबारी की जानकारी मिलते ही नगड़ी थाना की पुलिस ने बिना देरी किए रिसॉर्ट में छापा मारा.

 

पुलिस की तत्परता के चलते गोलीबारी करने और पार्टी में शामिल चार लोगों को मौके से पकड़ा गया. पुलिस ने इन चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है. नगड़ी थाना की पुलिस इस संबंध में पुष्टि करते हुए बताया कि रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसके बाद चार लोगों को पकड़ा गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp