Ranchi : रांची नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में अपने सभी सफाईमित्रों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष आयोजन किया. यह अभियान 17 सितंबर 2025 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2025 तक चल रहा है.
आज नगर निगम के सभी सफाईकर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. यह शिविर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के 25 केन्द्रों पर आयोजित किया गया. इस शिविर में 920 सफाईमित्रों ने स्वास्थ्य जांच करवाई.
डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने निम्न चीजों की जांच की
- ब्लड प्रेशर
- डायबिटीज
- हीमोग्लोबिन
- डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियां
जांच के दौरान हर सफाईमित्र को जरूरी स्वास्थ्य सलाह दी गई और जरूरत पड़ने पर निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं. यह शिविर कल भी जारी रहेगा.
शहर के इन स्थानों पर लगाया गया शिविर
चौड़ी बस्ती कांके रोड, जोगो पहाड़ के पास, भरम टोली बरियोतु, बड़गाई पहाड़ी टोला, गाडीगांव पाहन टोली होटवार, तिरिल बस्ती कोकर, लोवाडिह सैमलौंग, वर्दमान कंपाउंड लालपुर, जालान रोड निगम धर्मशाला, हरमू पावर हाउस के पास, पहाड़ी मंदिर के पास, बन्होड़ा रंका टोली, ईटकी रोड टंगरा टोली, गिरजा टोली डिबडिह, झारखंड हाईकोर्ट के पास, पुन्दाग साई मंदिर लेप्रोसी कॉलोनी, सीटीआई कॉलोनी धुर्वा, शुक्ला कॉलोनी हिनू, निवारणपुर अमरावती कॉलोनी चुटिया, कृष्णापुरी चुटिया, नामकोम जोरार, बिहारी क्लब हिनू, लेटंगा टोली तिरंगा चौक सिंह मोड, उरॉव चौक हेसाग, टुपुदाना चौक के पास.
साथ ही सफाईकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने 530 सफाई मित्रों को पीपीई किट, ग्लव्स, बूट्स और अन्य सुरक्षा सामग्री वितरित की. यह पहल इसलिए की गई ताकि वे सुरक्षित और स्वस्थ रहकर अपने काम में जुटे रहें.
Leave a Comment