Search

रांची: 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत स्वास्थ्य शिविर व सुरक्षा किट वितरण

Ranchi : रांची नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में अपने सभी सफाईमित्रों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष आयोजन किया. यह अभियान 17 सितंबर 2025 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2025 तक चल रहा है.

Uploaded Image

आज नगर निगम के सभी सफाईकर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. यह शिविर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के 25 केन्द्रों पर आयोजित किया गया. इस शिविर में 920 सफाईमित्रों ने स्वास्थ्य जांच करवाई.

 

Uploaded Image

डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने निम्न चीजों की जांच की

  • ब्लड प्रेशर
  • डायबिटीज
  • हीमोग्लोबिन
  • डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियां

 

Uploaded Image
जांच के दौरान हर सफाईमित्र को जरूरी स्वास्थ्य सलाह दी गई और जरूरत पड़ने पर निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं. यह शिविर कल भी जारी रहेगा.

 

शहर के इन स्थानों पर लगाया गया शिविर

चौड़ी बस्ती कांके रोड, जोगो पहाड़ के पास, भरम टोली बरियोतु, बड़गाई पहाड़ी टोला, गाडीगांव पाहन टोली होटवार, तिरिल बस्ती कोकर, लोवाडिह सैमलौंग, वर्दमान कंपाउंड लालपुर, जालान रोड निगम धर्मशाला, हरमू पावर हाउस के पास, पहाड़ी मंदिर के पास, बन्होड़ा रंका टोली, ईटकी रोड टंगरा टोली, गिरजा टोली डिबडिह, झारखंड हाईकोर्ट के पास, पुन्दाग साई मंदिर लेप्रोसी कॉलोनी, सीटीआई कॉलोनी धुर्वा, शुक्ला कॉलोनी हिनू, निवारणपुर अमरावती कॉलोनी चुटिया, कृष्णापुरी चुटिया, नामकोम जोरार, बिहारी क्लब हिनू, लेटंगा टोली तिरंगा चौक सिंह मोड, उरॉव चौक हेसाग, टुपुदाना चौक के पास.

 

साथ ही सफाईकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने 530 सफाई मित्रों को पीपीई किट, ग्लव्स, बूट्स और अन्य सुरक्षा सामग्री वितरित की. यह पहल इसलिए की गई ताकि वे सुरक्षित और स्वस्थ रहकर अपने काम में जुटे रहें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp