Ranchi: रविवार को एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति और सीटू स्टेट कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने मोरहाबादी स्थित मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के आवास में उनसे मुलाकात की. उन्होंने एचईसी के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने बातों को सुना और भरोसा दिलाया की अपने स्तर से केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्री और प्रधानमंत्री से एचईसी से संबंधित मुद्दों को रखेंगे और जल्द ही एचईसी के धरना स्थल पर आएंगे. उन्होंने कहा एचईसी झारखंड का गौरव है. इसलिए इसे हर हाल में बचाएंगे. इसके साथ ही दोबारा मिलने की भी बात कही. प्रतिनिधिमंडल ने 20 माह से लंबित वेतन भुगतान की बातों को भी रखा और श्रम विभाग के माध्यम से सीएमडी के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में सीटू की ओर से झारखंड के जनरल सेक्रेटरी बिस्वजीत डे, प्रतीक, अमल पांडे और एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति से कॉमरेड भवन सिंह, हरेंद्र प्रसाद, मनोज पाठक, राजेश सिंह, कुंदन सिंह, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार और राजेंद्र कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- निरसा : एक तरफ मुख्यमंत्री तो दूसरी ओर भाजपा सांसद व विधायक ने बारबिंदिया पुल का किया शिलान्यास
Leave a Reply