Search

रांची: एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति का गुरुवार को राजभवन मार्च

Ranchi: एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति की बैनर तले गुरुवार को एचईसी मुख्यालय से राजभवन तक विरोध मार्च निकाला जाएगा. विरोध मार्च से पूर्व संघ की ओर से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस सेक्टर 3 गोल चक्कर से टंकी साइड, बस स्टैंड, जेपी मार्केट, सेक्टर 4 होते हुए सेक्टर 2 पंचमुखी मंदिर पर समाप्त हुआ. यहां लालदेव सिंह की अध्यक्षता में जनसभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुरुवार को राजभवन के लिए पैदल मार्च निकाला जाना है. सेक्टर-3 गोल चक्कर मैदान से सुबह 9:00 बजे मजदूर बचाओ जन संघर्ष समिति के बैनर तले सभी लोग मार्च में शामिल होंगे. जुलूस में कमलेश सिंह, प्रकाश कुमार, दिलीप सिंह, विमल महली, हरेंद्र प्रसाद, प्रेम सागर साहू, कुमार दिवाकर देव समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-two-prisoners-died-within-12-hours-in-birsa-munda-central-jail/">रांची

: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में 12 घंटे के अंदर दो कैदी की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp