Search

रांची : जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा रातू, दहशत में ग्रामीण

Ranchi : रातू इलाके में एक बार फिर जंगली हाथियों ने दस्तक दी है. हाथियों का झुंड पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. झुंड में छह हाथी शामिल हैं.लोगों को डर है कि अगर ये हाथी बस्ती में घुस आए, तो बड़ा नुकसान हो सकता है. हाथियों के आने की खबर फैलते ही गांव के लोग छतों पर चढ़ गए और स्थिति पर नजर रखने लगे. हाथियों को भगाने के लिए मशाल जलाई और ढोल-नगाड़े बजाए गए. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों को खदेड़ने के प्रयास में जुट गई. गुरुवार को रातभर चले अभियान के बावजूद गांव के लोग डरे हुए हैं. मखमंतरो, ब्रजपुर और चितरकोटक इलाके में भी हाथियों का आतंक देखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार जंगल से हाथियों का गांव की ओर आना चिंताजनक है. यह भी पढ़ें : नेपाल">https://lagatar.in/earthquake-shook-the-ground-in-nepal-tremors-felt-in-many-cities-of-north-india-people-got-scared-remembering-devastation-in-myanmar/">नेपाल

में भूकंप से धरती कांपी, उत्तर भारत के कई शहरों में झटके लगे, म्यांमार की तबाही याद कर डरे लोग
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp