Search

रांची : BJP ऑफिस के पास तेज रफ़्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत

Ranchi :  हरमू रोड पर स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में  तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक महिला,एक युवती और एक बच्चा शामिल है. यह घटना रविवार की शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है.

इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का नाम एक नवाजिश अली है. उसकी उम्र 27 साल है. नवाजिश लोहरदगा का निवासी है और रांची अपने एक रिश्तेदार के घर घूमने आया था. नवाजिश के पैर और सिर में गंभीर चोट है. कंधा और चेहरे पर भी चोट लगी है. नवाजिश को रांची के हिनू स्थित सृष्टि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हड्डी रोग विशेषज्ञ सुधाकर देव की देखरेख में नवाजिश का इलाज जारी है और कल उसका ऑपरेशन किया जाना है.


कार ने बाइक को रौंदा, दो ने मौके पर दम तोड़ा 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे उस पर सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

 

गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़कर पीटा 

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग गुस्सा गए और कार चालक को पकड़कर  पीटा. घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.


लोगों को समझाने का प्रयास कर रही पुलिस 

इस हादसे के कारण हरमू रोड पर भारी जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. पुलिस फिलहाल लोगों को शांत कराने और सड़क से जाम हटाने का प्रयास कर रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp