Ranchi : 16 से 27 अक्टूबर तक खेले जा रहे घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16वें एडिशन में मंगलवार को रांची में ग्रुप सी के चार मुकाबले खेले गए. जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में गोवा, रेलवेज और पंजाब ने अपने- अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे. वहीं पंजाब ने आंध्रा के खिलाफ 275 रन बनाकर मुंबई के वर्ष 2019 का 258 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 105 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इस दौरान पंजाब की पारी में कुल 22 छक्के लगे.
पंजाब ने आंध्रा को 105 रनों से हराया
जेएससीए के मुख्य मैदान में पंजाब और आंध्रा के बीच खेले गए मुकाबले को पंजाब 105 रनों से जीता. पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 93 रनों की तेज साझेदारी बनी. प्रभसिमरन के 24 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटने के बाद अभिषेक ने अपना शतक सिर्फ 42 गेंदों में ही पूरा कर लिया. 51 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से कुल 112 रनों की पारी खेली. आखिरी के ओवरों में अनमोलप्रीत सिंह ने 300 के अधिक स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 26 गेंदों में 87 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पंजाब को नए रिकॉर्ड पर पहुंचा दिया. इस दौरान अनमोलप्रीत ने कुल 6 चौके और 9 छक्के लगाए. पंजाब ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए. इस दौरान पंजाब की ओर से कुल 22 छक्के लगे. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आंध्रा की टीम की ओर से रिक्की भुई ने नाबाद 52 गेंदो में 104 रन बनाए. हालांकि दूसरी छोर से उन्हें साथ नहीं मिला और 20 ओवर में टीम 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने 3 विकेट और सिद्धार्थ कौल ने 2 विकेट झटके.
गोवा ने मणिपुर को 6 विकेट से हराया
जेएससीए के ओवल मैदान के गोवा और मणिपुर के बीच खेले गए मुकाबले में गोवा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम गोवा के कसी हुई गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. मणिपुर की ओर से नगरियांबन जॉनसन ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली. गोवा की ओर से शुभम तारी, अर्जुन तेंडुलकर ने 2-2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम केवी सिद्धार्थ के 39 और ईशान गाडेकर के 34 रनों की बदौलत 16.2 ओवर में 4 विकेट पर 123 रन बनाकर जीत दर्ज की.
रेलवे ने अरुणाचल प्रदेश को 127 रनों से हराया
जेएससीए के ओवल मैदान में खेले गए दूसरे मुकाबले में रेलवेज ने अरुणाचल प्रदेश को 127 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. रेलवेज के कप्तान कर्ण शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. उपेंद्र यादव के 51 गेंदों में 103 रन और आशुतोष शर्मा के 12 गेंदों में 53 रनों की मदद से 5 विकेट पर 246 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान उदेंद्र ने 9 और आशुतोष ने 8 गगनचुंबी छक्के लगाए. अरुणाचल की ओर से अप्रमेय ने 2 विकेट लिए. दूसरी पारी में रेलवेज के सुशील ने 17 रन देकर 4 विकेट लेकर अरुणाचल की कमर तोड़ दी. पूरी टीम 119 रन पर ऑल आउट हो गई. अरुणाचल की ओर से आयुष ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. वहीं रेलवेज के शिवम और आकाश ने 2-2 विकेट झटके.
पंजाब में बनाए ये रिकॉर्ड्स
- किसी भारतीय टी-20 टीम का सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बना. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम टी-20 में सर्वोच्च स्कोर (263 बनाम पुणे वारियर्स, 2013) का रिकॉर्ड दर्ज था.
- पंजाब की ओर से 22 छक्के लगे, जो किसी भारतीय टी-20 टीम द्वारा लगाया गया सर्वाधिक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भी आरसीबी (21 छक्कों) के ही नाम दर्ज था.
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभी तक एक मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मुंबई के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में 258 रनों का स्कोर बना दिया था. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों में 147 रनों की पारी खेली थी.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग : राज्य स्तरीय फेंसिंग चैंपियनशिप में पदक विजेताओं को डीसी ने किया सम्मानित समेत 3 खबरें
[wpse_comments_template]