Search

रांची: Cambrian Public School में होली मिलन समारोह संपन्न

Ranchi: रांची के कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आनंदमयी सिंह और पंचम सिंह शामिल हुए. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी. मौके पर प्राचार्य डॉ० नीता पांडेय ने कहा कि यह उत्साह और उमंग का पर्व है, जो जीवन में नवीन उल्लास का संचार करती है. इसे भी पढ़ें-  शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mp-sanjay-raut-said-pm-modi-has-become-the-campaigner-of-the-kashmir-files-film/">शिवसेना

सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…
प्रिंसिपल डॉ० नीता पांडेय ने कहा कि विगत दो वर्षों से जिंदगी की रफ्तार थम सी गई थी. अब नई ऊर्जा का संचार हो रहा है. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना के साथ हुई. संगीत शिक्षक सतीश कुमार मिश्र और मोनिका मुंडू ने पारंपरिक होली गीत गाये और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. शिक्षकों ने होली नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संयोजन एक्टिविटी कोर्डिनेटर आशा राज और संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया. इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी और मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी

में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp