Ranchi: होली सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक है. यह पर्व ऋतु चक्र की निरसता और निरवता को भंग कर जीवन में नवीन उत्साह और उल्लास का संचार करता है. उक्त बातें आनंदमयी सिंह ने कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि होली जीवन को खुशियों के रंग से भर देती है. विद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन पंचम सिंह ने सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होली भारत की बहुरंगी संस्कृति और अप्रतिम परंपराओं का उत्कृष्ट पर्व है. जिसमें उल्लास एवं उमंग के साथ-साथ सत्य और भाईचारा का संदेश भी अंतर्निहित है. मौके पर प्राचार्या डॉ नीता पांडेय ने कहा कि इस समय प्रस्फुटित होने वाली कोपलें और पलाश के रक्तिम फूल गतिशीलता तथा जीवन के रंगों का प्रतीक है. होली न केवल दो ऋतुओं और संवत्सर के संधि का समय है,बल्कि उत्सव और उत्साह के साथ मन को मन से जोड़ने का संदेशवाहक भी है.
इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शिक्षकों ने होली पर आधारित गीत, नृत्य और कविताएं प्रस्तुत की. शिक्षक सतीश कुमार मिश्रा और मोनिका मुंडू के निर्देशन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम का संचालन सुचित्रा सिन्हा और ममता कुमारी ने किया.
इसे भी पढ़ें- होली को लेकर केंद्रीय शांति समिति की हुई बैठक, बोले एसएसपी- रांची की सांस्कृतिक विरासत बहुत अच्छी
[wpse_comments_template]