Ranchi: श्री महावीर मंडल, बड़ा तालाब के प्रांगण में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ. संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में समारोह सम्पन्न हुआ. होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, पूर्व मंत्री कैलाश केसरी, ललित ओझा, राकेश सिंह, चैती दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे, महामंत्री गोपाल पारीक, राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, महावीर मंडल कांके से नकुल तिर्की, समाजसेवी सुनील गुप्ता, उपेंद्र रजक एवं सरना समाज के रंजीत उरांव उपस्थित थे.
समारोह का संचालन पूर्व मंत्री ललित ओझा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन गोपाल पारीक ने किया. सभी नेतृत्वकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया. मिश्रा ने सभी अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओं का अभिवादन किया. रामनवमी मोहत्सव 2025 को ऐतिहासिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. प्रथम मंगलवारी जुलूस की तैयारी करने का आवाहन किया. अपने-अपने अखाड़ा में झंडा स्थापित करने को कहा. मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष राज किशोर, सुभाष साहू, राहुल सिन्हा चंकी, सुनील रंजन सहाय प्रकाश चंद्र सिन्हा, सुनील शर्मा, रमेश केडिया, राम अनुज सिंह, इंदर सिंह, प्रकाश साहू, टिंकू महतो, संजय सिंह लल्लू, बलराम प्रसाद, डॉ जीवधान प्रसाद, अमित केसरी समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – नौ देशों की महिला राजदूत खावड़ा और मुंद्रा पहुंची, अदानी समूह की परियोजनाओं में महिला पेशेवरों को देख अभिभूत हुईं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3