: भाजपाइयों ने किया लाभुकों के बीच अनाज का वितरण विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज प्रिंसिपल ने तीन साल से हॉस्टल अलॉटमेंट नहीं किया है, जिसके कारण विद्यार्थियों को रहने में काफी परेशानी होती है. कहा गया कि उन लोगों ने पहले भी इसे लेकर धरना दिया था और उन्हें आश्वासन मिला था कि हॉस्टल अलॉटमेंट की सूची जारी कर दी जायेगी. विद्यार्थियों का यह भी आरोप है कि प्रिंसिपल का कहना है कि अलॉटमेंट का काम एसडीओ को करना है. इसे भी पढ़ें-नेशनल">https://lagatar.in/jharkhand-news-national-games-scams-pil-reaches-high-court-criminal-writ-against-bandhu-tirkey/">नेशनल
गेम्स घोटाले के PIL कर्ता पहुंचे हाईकोर्ट, बंधु के खिलाफ की क्रिमिनल रिट
पहुचे जिला प्रशासन के अधिकारी
धरने की सूचना पाकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला प्रशासन और लोअर बाजार थाने की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद जिला प्रशासन के साथ प्रिंसिपल की बैठक हुई.फिर प्रिसिंपल की विद्यार्थियों से बात हुई और कहा गया कि शनिवार तक हॉस्टल अलॉटमेंट की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-dr-ambedkar-remembered-in-bsk-college/">निरसा: बीएसके कॉलेज में याद किये गए डॉ अंबेडकर

Leave a Comment