Search

रांची होटवार जेल के सजायाफ्ता कक्षपाल राहुल कश्यप बर्खास्त

Ranchi : गृह एवं कारा विभाग ने रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में तैनात कक्षपाल राहुल कश्यप को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया है. जेल प्रशासन द्वारा की गई जांच में राहुल कश्यप के सजायाफ्ता होने की बात छिपाकर नौकरी करने की गंभीर सच्चाई उजागर हुई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि राहुल को किसी तरह का भुगतान अब विभाग से नहीं किया जाएगा.


राहुल कश्यप पर यह आरोप था कि उसने अपने सजायाफ्ता होने की बात को छिपाकर रांची के होटवार जेल में उच्च कक्षपाल के पद पर नौकरी हासिल की थी. मामला सामने आने के बाद, कारा विभाग ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया.गठित कमेटी ने जांच के बाद कारा विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें राहुल कश्यप को दोषी पाया गया और उसे बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी.

जांच समिति की रिपोर्ट में राहुल कश्यप के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामले और उसकी सजा का पूरा विवरण सामने आया. 26 सितंबर 2010 को राहुल के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था. सुनवाई के बाद न्यायालय ने राहुल को दस साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद वो 22 अप्रैल 2014 से 28 अप्रैल 2014 तक  खूंटी उपकारा में सजावार बंदी के रूप में बंद रहा. फिर 29 अप्रैल 2014 उसे रांची के होटवार जेल में स्थानांतरित कर दिया गया.


18 सितंबर 2014 को राहुल को हाईकोर्ट से जमानत मिली और वह जेल से बाहर आया. साल 2017में कक्षपाल की बहाली के विज्ञापन के बाद राहुल को कक्षपाल के पद पर बहाल कर दिया गया. नौकरी के आवेदन में राहुल ने अपने सजायाफ्ता होने की बात अंकित नहीं की थी, जिसे विभाग ने सेवा नियमावली का गंभीर उल्लंघन मानते हुए यह कार्रवाई की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp