Search

रांची-हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन सात मई से अगले आदेश तक रद्द

Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची और हावड़ा के बीच चलनेवाली जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन ( ट्रेन सं. 02019 और 02020 ) को रद्द कर दिया है. यह ट्रेन सात मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द रहेगी. ट्रेनों में लगातार कम हो रहे यात्रियों के कारण अब रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. कोरोना संक्रमण की बढ़ते रफ्तार और डर से लोग सफर को स्थगित करना शुरू कर दिया है.

कम यात्रियों के कारण रद्द की गई ट्रेन

रेल अधिकारियों के मुताबिक कम यात्रियों के कारण इस रेल सेवा को रद्द किया गया है. रांची से होकर या यहां से चलनेवाली विभिन्न ट्रेनों में भी भीड़ लगातार कम हो रही है. राजधानी एक्सप्रेस से लेकर अन्य स्पेशल ट्रेनों में भी आधे से अधिक सीटें खाली हैं. राउरकेला-जयनगर स्पेशल, हटिया पुरी यहां तक की मौर्य एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या तेजी से घट रही है. यात्रियों का टोटा देख रेलवे अन्य ट्रेनों को भी रद्द कर सकती है.

रेलवे ने नयी स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की है

दपू रेलवे ने इसके साथ ही अपने क्षेत्राधिकार में चलनेवाली एक अन्य ट्रेन आसनसोल हल्दिया स्पेशल ट्रेन को भी सात मई से ही रद्द कर दिया है. हालांकि रेलवे ने देश के अन्य कुछ शहरों के लिए नयी स्पेशल ट्रेन की घोषणा भी की है. इसमें हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन सात मई से दो जुलाई तक सप्ताह में प्रतिदिन चलायी जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp