Search

रांचीः जयराम महतो की सभा में उमड़ी भारी भीड़, सरकार पर जमकर साधा निशाना

1932 खतियानी आंदोलन को लेकर चर्चा में आए जयराम मिल रहा समर्थन

Ranchi: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से रविवार को टाटीसिलवे के ईईएफ मैदान में बदलाव संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसमें 1932 खतियान की मांग को लेकर चर्चा में आए जयराम महतो को सुनने भारी भीड़ उमड़ी. सभा के दौरान जयराम ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप सरकार को बता दिजिए की आप भाड़े पर नहीं आए हैं. जनता ने ये ठान लिया है कि अब परिवर्तन होकर रहेगा. जल, जंगल, जमीन के नाम पर अब राजनीति की दुकान नहीं चलेगी. खनिज हमारा, जमीन हमारा, संपत्ति हमारी लेकिन नौकरी बाहरियों को ये अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. झारखंडियों के लिए सरकार को कानून बनाना होगा. 1932 के नाम पर यहां की भोली-भाली जनता को ठगा जा रहा है. झामुमो, बीजेपी और कांग्रेस जनता को मूर्ख बना रही है. स्थानीय नीति नियोजन नीति में 60:40 वाली नीति लाकर खुले तौर से बाहरियों को नौकरी में आमंत्रण भेजा जा रहा है. जयराम ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट कानून की धज्जियां उड़ा कर जमीन की लूट मची हुई है. झारखंड में जब हमारी जमीन ही नहीं बचेगी, जंगल ही नहीं बचेगा तो हमारी संस्कृति और परंपरा क्या खाक बचेगी. इसे भी पढ़ें- विशेष">https://lagatar.in/modi-cabinet-meeting-lasted-for-one-and-a-half-hour-amid-special-session-speculations-on-decisions/">विशेष

सत्र के बीच डेढ़ घंटे चली मोदी कैबिनेट की बैठक, फैसलों पर अटकलें
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp