Search

रांची: शहीदों के सम्मान में मानव श्रृंखला, धनसंग्रह कर बनाई जाएगी शहीदों की प्रतिमा

Ranchi: राष्ट्रीय युवा शक्ति ने मोराबादी में जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई जिसमें रांचीवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वीर शहीदों की प्रतिमा स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया.  इस मौके पर शहीदों के सम्मान में जयकारे लगाए गए. राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि उनका कार्यक्रम जनसंग्रह सिर्फ एक मुहिम नहीं बल्कि एक मिशन है. इसके माध्यम से राज्य के हर बलिदानी सपूत को भव्य प्रतिमा बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जायेगी. जन-जन तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि झारखंड जिंदादिल लोगों का विशाल परिवार है. उन्हें अपने अमर सपूतों का सम्मान करना आता है. इसे भी पढ़ें-कॉलेजों">https://lagatar.in/after-the-complaints-of-the-colleges-the-governor-appointed-a-university-inspector-for-investigation/">कॉलेजों

की शिकायत के बाद राज्यपाल ने जांच के लिए नियुक्त किया यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर
 

शहीदों की प्रतिमा के बिना झारखंड अधूरा -उत्तम यादव

इस मौके पर उत्तम यादव ने राँचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे यथाशक्ति अपना अंशदान देकर इस पुनीत कार्य को सफल बनाएं. उनका छोटा सा अंशदान उस पिता को गौरवान्वित कर सकता है जिसने देश के लिए अपना बेटा खोया. उस माँ के आँसू पोंछ सकता है जो सरकार से यह आस लगाए बैठी है कि एकदिन सरकार उसके वीर सपूत की प्रतिमा जरूर लगाएगी. मौके पर कई राँचीवासियों ने एक स्वर में कहा कि शहीदों की प्रतिमा के बिना झारखंड अधूरा लगता है. अपने राज्य का यह अधूरापन खत्म करने का संकल्प लिया है. इसके लिए मानव श्रृंखला बनाई गई है. इसे भी पढ़ें-सोमवार">https://lagatar.in/state-office-bearers-of-bjp-kisan-morcha-district-heads-will-meet-on-monday/">सोमवार

को होगी बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों की बैठक
मानव श्रृंखला ये लोग रहे मुख्य रूप से उपस्थित  मानव श्रृंखला में मुख्य रूप से राष्ट्रीय शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव, विजय साहू, सूरज टोप्पो, रोहित कुमार, दिलीप गुप्ता, कुणाल सिंह, सुनील साहू, प्रशांत बजाज, अभिषेक बंटी यादव, सुमन विद, बबलू साहू, रंजन माथुर, उमेश साहू,ज्यो त्सना केरकेट्टा, प्रीति सिन्हा जायसवाल, राजेश चौधरी, चंदा तिवारी, बेबी गाड़ी, प्रीति साहू, प्रकाश तिर्की, सावन लिंडा, जेपी यादव, सोनू साहू, नितिन घोष, मोनू विश्वकर्मा, शिव बालक पंडित, मुरली प्रसाद चौधरी, विकास चौधरी, अजीत गुप्ता, रवि शर्मा, अभिजीत बप्पा. रतन सिंह समेत बड़ी संख्या में राजघानीवासी मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp