रिजल्ट निकले चार साल बीत चुके हैं
चयनित उम्मीदवारों का कहना है कि गृह रक्षा वाहिनी हरमू रांची के द्वारा 2016 में 771 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था. 2017 में डोरंडा के जैप-1 मैदान में जांच परीक्षा हुई थी, जिसका रिजल्ट 2018 में आया था. रिजल्ट निकले चार साल बीत गये, लेकिन अभी तक इनलोगों को प्रशिक्षण भी नहीं मिला है. इन लोगों ने बताया कि इतने लंबे इंतजार के बाद भी हमलोगों को रोजगार नहीं मिल सका है.चयनित अभ्यर्थी मजदूरी करने को विवश
मांडर के गोसाई टोली की ममता उरांव (29 वर्ष) नौकरी की आस लिए अभी खेती-बारी का काम करती है. बाकी समय में मजदूरी कर घर चलाती है. मंजु देवी (31 वर्ष) हटिया रांची के रहने वाली है. सिलाई का काम करती है, जिससे घर का चूल्हा जलता है. ओरमांझी का अब्दुल मजिद गांव में ही मजदूरी करने को विवश है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-raid-in-12-food-and-drink-shops-adulterated-goods-found-in-four-shops/">रांची: खाने-पीने की 12 दुकानों में छापेमारी, चार दुकानों में मिला मिलावटी सामान [wpse_comments_template]

Leave a Comment