alt="" width="600" height="400" />
कैंपस में सालों से पड़ा है निजी सामान
SIRD परिसर में इन अवैध ठेलों और गुमटियों के मौजूद होने को लेकर बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर यह सामान यहां आया कैसे? सरकारी संस्थान के परिसर में निजी सामान रखना नियमों के खिलाफ है, बावजूद इसके सालों से यह स्थिति बनी हुई है. कैंपस के आसपास रहने वाले लोग इसे एक सुरक्षा खतरा बता रहे हैं. उनका कहना है कि बाहरी लोगों की आवाजाही से परिसर में अपरिचित लोगों का प्रवेश बढ़ गया है, जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.alt="" width="600" height="400" />
SIRD प्रशासन और नगर निगम में टकराव?
इस मामले पर SIRD के निदेशक राजेश सिंह ने कहा कि उन्होंने नगर निगम से कई बार इन गुमटियों और ठेलों को हटाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा, हमने कई बार लिखित शिकायत दी है, लेकिन नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.बड़ी लापरवाही या मिलीभगत?
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर यह गुमटी और ठेले अवैध हैं, तो SIRD के अधिकारियों को इसकी जानकारी क्यों नहीं थी? क्या परिसर प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी या फिर जानबूझकर इसे नजरअंदाज किया गया? क्या इसमें किसी की मिलीभगत है परिसर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इन अवैध ठेलों और गुमटियों को हटाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए. लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि अगर भविष्य में कोई घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? अब देखना यह होगा कि नगर निगम और प्रशासन इस मामले को लेकर क्या कदम उठाते हैं और क्या SIRD कैंपस को इस अव्यवस्था से जल्द मुक्ति मिलती है या नहीं. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-supreme-court-confirms-calcutta-high-courts-decision-25753-teachers-appointments-cancelled/">पश्चिमबंगाल : सुप्रीम कोर्ट की कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द, वेतन लौटाना होगा
Leave a Comment