Ranchi: धुर्वा थाना क्षेत्र के एचईसी क्वार्टर में अवैध शराब की फैक्टरी का खुलासा हुआ है. सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर धुर्वा के क्वार्टर नंबर डीटी-1841 में मारी गयी. छापेमारी के बाद अब तक क्वार्टर को सील नहीं किया गया है. छापेमारी में एक मिनी अवैध बॉटलिंग प्लांट फैक्टरी मिली है. फैक्टरी संचालकों और अन्य के खिलाफ धुर्वा में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पर तीन दिनों तक फैक्टरी को सील करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. फैक्टरी से विदेशी शराब ब्लैक हार्स की 90 लीटर शराब, ब्लेंडर प्राइड, मैकडोवेल नंबर-1, स्टेरलिंग, बी-7, इंपीरीयल ब्लू के खाली बोतल, ढक्कन, झारखंड सरकार का लेबल, झारखंड स्टेट बीभरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का होलोग्राम तक बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-theft-in-hardware-shop-in-the-middle-of-the-city-thieves-caught-in-cctv/">रांची
: बीच शहर में हार्डवेयर दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर संचालनकर्ता का नाम मुकेश कुमार सिंह है

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/hec-daru.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> क्वार्टर में जो फैक्टरी चल रही थी, उसके संचालनकर्ता का नाम मुकेश कुमार सिंह बताया जा रहा है. फैक्टरी से जो होलोग्राम जब्त किया गया है, वह नोएडा से मंगाया गया है. अब तक सहायक आयुक्त एके मिश्रा की तरफ से क्वार्टर के मालिक और फैक्टरी संचालक पर कार्रवाई नहीं की गयी है, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं गर्म है. यह भी कहा जा रहा है कि फैक्टरी चलानेवाले धुर्वा थाने को मैनेज करने में लगे हैं. इसके लिए बड़े-बड़े लोगों तक पहुंच की बातें कही जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/koshi-and-gandak-wreak-havoc-in-bihar-flood-water-entered-dozens-of-villages-alert/">बिहार
में कोशी और गंडक का कहर, दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुसा, अलर्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment