मिलीभगत से चलता है अवैध कारोबार
खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड के कोयल नदी, रनिया प्रखंड के सोदे और कर्रा प्रखंड के छाता नदी और कारो नदी में जेसीबी लगा कर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. हालांकि समय-समय पर बालू ढुलाई पर कार्रवाई जरूर हुई है. बालू लदे दर्जनों हाईवा को पुलिस ने जब्त किया है, लेकिन खनन करने वाले या खनन कार्य में लगे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. न ही अभी तक खनन में लगे जेसीबी को पुलिस ने जब्त की है. जिले में सरकार ने बालू घाटों की बंदोबस्ती पिछले दो वर्षो से नहीं किया है, लेकिन खनन से जुड़े लोग और हाईवा के मालिक और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से बालू खनन बदस्तूर जारी है. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-clerk-accused-of-making-wrong-remarks-on-cisf-dig-convicted/">बोकारो:CISF डीआइजी पर गलत टिप्पणी करने का आरोपी लिपिक दोषी करार
alt="" width="600" height="800" />
इन जगहों पर होता है बालू का खनन
खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड के बरकुली, डाइंकेल, कसमर, निचिपुर, कोइनारा के आलवा रिड़ुंग, एरमेरे, टाटी, उड़किकेल, दिंयाकेल, बमर्जा सहित कई अन्य छोटे-छोटे जगहों से बालू का खनन किया जा रहा है. इसके अलावे मुरहू प्रखंड के बिचना, गणलोइया, हस्समहिल, मडगांव, गुरमी खूंटी प्रखंड के कुदरी और भिंडी, कर्रा के गोबिंदपुर, गुसाटोली, बम्हंतोली, रानिया से भी बालू का खनन होता है. खूंटी जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ 23 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए छह हाइवा जब्त किया था. जब्त ट्रक के मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद भी बालू का खनन जारी है.नदियों से रात में होता है बालू खनन
कर्रा प्रखंड के छाता नदी से तोरपा के बालू माफिया हाईवा से बालू का सप्लाई करते हैं. ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक दो दिन पहले तक छाता नदी से दिन के उजाले में बालू का खनन होता था, लेकिन अब यह काम रात में किया जा रहा है. हालांकि खनन स्थल से रांची तक पहुंने में तोरपा, कर्रा, लोधमा टीओपी तीन थानों रास्ते पड़ता है. इतके बावजूद भी रात होते ही हाईवा से बालू ढुलाई शुरू हो जाती है. इसे भी पढ़ें-राज्यपाल">https://lagatar.in/ranchis-newly-appointed-dc-met-governor-and-chief-minister/">राज्यपालऔर मुख्यमंत्री से मिले रांची के नवनियुक्त डीसी

Leave a Comment