क्या है मामला
रिटायर्ड DSP के द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि मेरे बेटे का खाता पंजाब नेशनल बैंक अरगोड़ा ब्रांच में है. मेरा बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है. वह इस खाते का संचालन नहीं करता है. मेरे बेटे के खाते से 1.20 लाख रुपए की अवैध निकासी ECOM नाम की कंपनी को किया गया. इसकी जानकारी मेरे बेटे को नहीं है. इसे भी पढ़ें- क्या">https://lagatar.in/what-did-subramanian-swamy-say-pm-modi-should-not-cheat-the-public-in-the-name-of-kashi-vishwanath-temple/">क्याबोल गये सुब्रमण्यम स्वामी! काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर जनता को न ठगे पीएम मोदी
अस्वस्थ मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए की गयी निकासी
रिटायर्ड डीएसपी ने कहा है कि मेरा बेटा किसी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट या एप्लीकेशन का उपयोग नहीं करता है. लेकिन उसके खाते से किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उसके और स्वास्थ्य मानसिक अवस्था का फायदा उठाते हुए यह राशि का भुगतान किया गया है. जब मैं बैंक पासबुक अपडेट करने गया तब मुझे इस मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद रिटायर्ड डीएसपी ने अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें- JPSC">https://lagatar.in/jpsc-candidates-protest-in-morhabadi-adamant-on-the-demand-of-table-talk-from-cm/">JPSCअभ्यर्थी मोरहाबादी में दे रहे धरना, CM से टेबल टॉक की मांग पर अड़े,गा रहे दिनकर की कविता [wpse_comments_template]
Leave a Comment