का एक परिवार आज 12 बजे मुख्यमंत्री आवास के बाहर करेगा आत्मदाह, सीओ के खिलाफ खोला मोर्चा
सतबहनी स्थल पर जाकर झुमने लगा
जानकारी के अनुसार युवक मंगलवार को सुबह में झंकु मुंडा गांव के पास स्थित सतबहनी स्थल पर गया और वहां से पूरी तरह निर्वस्त्र होकर घर आया और घर में रखा हुआ चिलोही से अपना गला काट लिया, फिर से सतबहनी स्थल पर जाकर झुमने लगा. मुखिया रामवृत मुंडा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे और झंकु मुंडा को लेकर सीएचसी बुढ़मू पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद झंकु को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. झंकु की पत्नी और तीन बच्चों को भरापूरा परिवार है. बताते चले कि झंकु इससे पहले भी कई बार निर्वस्त्र होकर सतबहनी स्थल पर जाकर झुमते रहता था.
इसे भी पढ़ें - कियारा-सिद्धार्थ">https://lagatar.in/kiara-siddharth-will-apply-turmeric-in-each-others-name-today-will-take-seven-rounds-in-the-night/">कियारा-सिद्धार्थ
को आज लगेगी एक-दूसरे के नाम की हल्दी, रात में लेंगे सात फेरे
को आज लगेगी एक-दूसरे के नाम की हल्दी, रात में लेंगे सात फेरे
[wpse_comments_template]

Leave a Comment