alt="" width="1600" height="1200" />
सापारोम, दलादली में हर दिन घंटों पावर कट
ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित कटौती से लोगों को ज्यादा जूझना पड़ रहा है. सापारोम, दलादली, नयासराय के लोगों की शिकायत है कि हर दिन घंटों पावर कट हो रहा है. सपारोम निवासी चरिया कच्छप ने बताया कि कभी- कभी 2-3 दिन बिजली गायब रहती है. खेतों में सिंचाई के लिए बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है. बच्चों की पढ़ाई में परेशानी होती है. लैंप जलाकर बच्चे पढ़ाई करते हैं. बिजली का तार टूटने पर चंदा कर प्राइवेट बिजली मिस्त्री से ठीक कराना पड़ता है. सपारोम के नवीन खलखो ने कहा कि बिजली मित्र साल में 4-5 बार ही गांव आते हैं. इसके चलते बिजली बिल जमा करने में कठिनाई होती है. एक साथ अधिक बिल भरना पड़ता है.नयासराय, दलादली में हर रोज शाम में बिजली कट जाती है
नयासराय के अब्दुल करीम ने कहा कि रमजान का दिन चल रहा है. ऐसे में हर रोज शाम में बिजली कट जाती है. कभी-कभी अंधेरे में ही नमाज पढ़ना पड़ता है. दलादिली के रंजीत मुंडा ने बताया कि दिन में बिजली आती- जाती रहती है. कभी- कभी 4-5 घंटा बिजली नहीं आती है. इसे भी पढ़ें - लोकसभा">https://lagatar.in/after-lok-sabha-crpc-amendment-bill-was-also-passed-by-rajya-sabha/">लोकसभाके बाद राज्यसभा से भी पास हुआ सीआरपीसी अमेंडमेंट बिल [wpse_comments_template]

Leave a Comment