Search

रांची: देवी मंडप, चंदवे में आजसू पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

Ranchi: झारखंड में आजसू पार्टी लगातार विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने राजधानी रांची के देवी मंडप के चंदवे में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.

 

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी कार्यालय खुलने से आम जनता को संगठन से जुड़ने में सुविधा मिलेगी. इससे पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनसेवा के कार्यों में और अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ही राज्य के नवनिर्माण के लिए निरंतर संघर्ष करेगी और युवा शक्ति को एक नई दिशा देगी.

Uploaded Image

इस मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई.

 

कार्यक्रम में रांची जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य संजय महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य मीना देवी, जिला उपाध्यक्ष द्वय डॉ. पार्थ परितोष एवं डॉ. अमित कुमार साहू, युवा आजसू रांची महानगर अध्यक्ष अमित यादव, कांके प्रखंड अध्यक्ष लाल अमन नाथ शाहदेव, प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp