से की करनडीह में गलत आय प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत
रांची : समरगढ़ रिजॉर्ट होटल में बार एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ, भव्यता और सुविधाएं देख खुश नजर आये अतिथि

Ranchi : राजधानी रांची के जुमार पुल स्थित समरगढ़ रिजॉर्ट होटल प्राइवेट लिमिटेड के लिये मंगलवार का दिन शानदार और यादगार बन गया, जब उसके समरगढ़ बार एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ हो गया. मुख्य अतिथि शिक्षा एवं साक्षरता, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगन्नाथ महतो एवं अल्पसंख्यक कल्याण निबंधन विभाग एवं पर्यटन व खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने संयुक्त रुप से इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर झारखंड सरकार के कई अन्य मंत्रियों की उपस्थिति ने समारोह को और विशिष्ट बना दिया. समरगढ़ रिजॉर्ट होटल की भव्यता, सुव्यवस्था और सुविधाओं को देख सभी खुश नजर आये. इसे भी पढ़ें-उपायुक्त">https://lagatar.in/complaint-to-deputy-commissioner-for-making-wrong-income-certificate-in-karandih/">उपायुक्त
से की करनडीह में गलत आय प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत
से की करनडीह में गलत आय प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत
Leave a Comment