Search

रांची : समरगढ़ रिजॉर्ट होटल में बार एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ, भव्यता और सुविधाएं देख खुश नजर आये अतिथि

Ranchi :  राजधानी रांची के जुमार पुल स्थित समरगढ़ रिजॉर्ट होटल प्राइवेट लिमिटेड के लिये मंगलवार का दिन शानदार और यादगार बन गया, जब उसके समरगढ़ बार एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ हो गया. मुख्य अतिथि शिक्षा एवं साक्षरता, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगन्नाथ महतो एवं अल्पसंख्यक कल्याण निबंधन विभाग एवं पर्यटन व खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने संयुक्त रुप से इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर झारखंड सरकार के कई अन्य मंत्रियों की उपस्थिति ने समारोह को और विशिष्ट बना दिया. समरगढ़ रिजॉर्ट होटल की भव्यता, सुव्यवस्था और सुविधाओं को देख सभी खुश नजर आये. इसे भी पढ़ें-उपायुक्‍त">https://lagatar.in/complaint-to-deputy-commissioner-for-making-wrong-income-certificate-in-karandih/">उपायुक्‍त

से की करनडीह में गलत आय प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत

समरगढ़ रिजॉर्ट होटल में हैं कई खासियतें

मालूम हो कि इस होटल की कई खासियतें हैं. यहां सुविधा के तौर पर वैवाहिक कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक्विट हॉल, लॉन्स, डेकोरेशन एंड इवेंट मैनेजमेंट, कॉरपोरेट इवेंट, पर्सनल इवेंट, फूड पार्क , लग्जरी रूम्स, डेकोरेटेड किड्स जोन एवं स्विमिंग पूल हैं. समर गढ़ रिजॉर्ट होटल प्राइवेट लिमिटेड ने समारोह में आये गणमान्य अतिथियों, मीडिया कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है तथा कहा है कि इस पावन घड़ी में अतिथियों और  गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर हमारा मान बढाया है जिससे हम सभी गौरांवित महसूस कर रहे हैं.यह परिसर चार एकड़ में पार्किंग सुविधा के साथ फैला हुआ है. निदेशक संजय राय ने अतिथियों की उपस्थिति और कार्यक्रम को सराहनीय बताये हुए सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है. [wpse_comments_template]          

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp