Ranchi: संत पॉल्स प्राइमरी स्कूल में छात्रावास का उद्घाटन किया गया. बहुबाजार चर्च रोड स्थित संत पॉल्स प्राइमरी स्कूल में 60 छात्रों (सीट) के लिए छात्रावास का उदघाटन सीएनआई चर्च छोटानागपुर डायोसिस के बिशप बीबी बास्के ने किया. छात्रावास का उद्घाटन एक आराधना के साथ किया गया. आराधना का संचालन संत पॉल्स कैथेड्रल के पेरिस पुरोहित रेव्ह एस डेविड ने किया. बताया गया कि छात्रावास की सुविधा होने से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा होगी. डेविड ने कहा कि छात्रावास में बच्चों का एडमिशन चालू है. उदघाटन कार्यक्रम में रेव्ह छोटानागपुर डायोसिस के सचिव रेव्ह जोलजेस कुजूर, रेव्ह अनिल डहंगा, रेव्ह सैमुएल नाग, रेव्ह सैमुएल भुइंया, रेव्ह विकला बाखला, रेव्ह जस्टिन भुइंया, रेव्ह इमानुएल भुइंया, रेव्ह विकास कुजूर, रेव्ह जोहन भेंगरा, रेव्ह ग्लोरिया डहंगा, सचिव आईजक रक्षित, फाउंडर मेंबर आशीष समद, प्रधान आचार्य समीर केरकेट्टा, मार्शल कुजूर, जुनूल नाग, निकोदिम मरांडी, सैमुएल तिग्गा, प्रदीप टूटी समेत कई स्कूलों के प्रमुख व अभिभावक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – किसी">https://lagatar.in/calling-someone-mian-and-pakistani-is-wrong-but-not-a-crime-supreme-court/">किसी
को मियां और पाकिस्तानी कहना गलत, पर यह अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: संत पॉल्स प्राइमरी स्कूल में छात्रावास का उद्घाटन

Leave a Comment