Ranchi: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गयी हैं. इसी बीच तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और डॉ. रामदयाल मुंडा के सुपुत्र गुंजल इकिर मुंडा ने रविवार को जारगो पंचायत का दौरा किया. गुंजल इकिर मुंडा ने तमाड़ क्षेत्र में अपने राजनीतिक अभियान के तहत लोगों से बातचीत की. उन्होंने गांव के लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी चिंताओं को समझने की कोशिश. गांव वालों ने बताया कि उन्हें सड़क एवं उचित सिंचाई व्यवस्था की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, कृषि से जुड़ी समस्याएं भी मुख्य मुद्दा हैं, जैसे सिंचाई की सुविधा और उचित मूल्य पर खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता.
इस दौरान गुंजल मुंडा ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया, जिसमें स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग और विकास परियोजनाएं शामिल हैं. उन्होंने ग्रामीणों को क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित कर लोगों की समस्याओं को कम करने का आश्वासन दिया.
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि अगर वे जीतते हैं, तो वे उनके मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के लोग अब बदलाव की आशा कर रहे हैं और एक सक्षम नेतृत्व की तलाश में हैं. साथ ही गुंजल इकिर मुंडा को अपना समर्थन देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें – लातेहार: पहले जिला अध्यक्ष पद से हटाये गये, अब 6 साल के लिए पार्टी से निकाले गये मुनेश्वर उरांव
Leave a Reply